गद्यांश SSC GD Hindi Notes 2025, Download PDF

गद्यांश SSC GD Hindi Study Material

निम्नलिखित गद्यांश में कुछ शब्दों को हटा दिया गया है। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थानोंकी पूर्ति कीजिए। प्रत्येक संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

गद्यांश

सभी बच्चे मेले से खिलौने ले रहे हैं। महमूद सिपाही लेता है, मोहसिन को भिश्ती पसंद आया, नूरे को वकील से प्रेम है। ये सब दो-दो पैसे के खिलौने हैं। हामिद के पास कुल तीन पैसे हैं। वह मिट्टी के कमजोर खिलौनों को पसंद नहीं करता क्योंकि वे महेंगे भी हैं। इसलिए यह लोहे की दुकान पर जाता है। वहाँ उसे ख्याल आता है, दादी के पास चिमटा नहीं है। चिमटे के बिना रोटी सेकते समय उनका हाथ जलता है। यह सोचकर उसने तीन पैसे में एक चिमटा खरीद लिया।

1. बच्चे खिलौनें कहाँ से ले रहे थे?

(a) बाजार

(b) पार्क

(c) मेले

(d) मॉल

2. महमूद ने कौन सा खिलौना खरीदा?

(a) सिपाही

(b) बंदर

(c) साँप

(d) डॉक्टर

3.हामिद के पास किनते पैसे थे?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) एक

4.दादी के लिए उसने क्या खरीदा?

(a) तवा

(b) चूड़ियाँ

(c) अंगूठी

(d) चिमटा

5. चिमटे को हामिद ने कितने में खरीदा?

(a) चार पैसे

(b) पाँच पैसे

(c) तीन पैसे

(d) दो पैसे

गद्यांश 1 – उत्तरमाला
1.(c)2.(a)3.(b)4.(d)5.(c)

मनुष्य स्वयं (1)________ का निर्माता है। पर कायर मनुष्य नहीं वरन् (2)__________ ही भाग्य का सामर्थ्य रखता है। (3)________तो देवता को पुकारता है। साहसी मनुष्य भाग्य के हाथ की (4)_________ नहीं बनता अपितु स्वयं अपने भाग्य का निर्माण करता है, क्योंकि उसे अपनी शक्ति पर विश्वास होता है। मनुष्य के समक्ष कार्यों की सफलता / असफलता भाग्य पर नहीं, उसके (5)_________ पर आधारित है।

1. रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द है।

(a) विश्व

(b) देश

(c) भाग्य

(d) शक्ति

2. रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(a) संत

(b) ईश्वर

(c) सबल

(d) दुर्बल

3. रिक्त स्थान (3) के लिए उचित शब्द होगा-

(a) कमजोर

(b) साहसी

(c) शक्तिशाली

(d) कायर

4.रिक्त स्थान (4) के लिए उचित शब्द होगा-

(a) नियंता

(b) कठपुतली

(c) खिलौना

(d) निर्माता

5. रिक्त स्थान (5) के लिए उचित शब्द होगा-

(a) मानसिक बल

(b) आर्थिक बल

(c) शारीरिक बल

(d) राजनीतिक बल

गद्यांश 2 – उत्तरमाला
1.(c)2.(c)3.(d)4.(b)5.(a)

आम एक ऐसा फल है, जो बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी  1._________है। इसीलिए इसे फलों का राजा कहते हैं। इसकी बहुत सी 2._________होती है। स्वास्थ्य के लिए यह बहुत 3. _________ होता है। इसका अचार डाला जाता है, जिसका सब बहुत वर्षों तक 4. ________ करते हैं। दूध के साथ इसका रस निकालकर पीया जाता है। यद्यपि बाग से आग तोड़कर खाना चोरी होती है. पर बच्चों के लिए तो यह खेल है. मनोरंजन का 5._____________ है।

1.रिक्त स्थान 1 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

(a) आनंद

(b) नापसंद

(c) फेंकना

(d) पसंद

2.रिक्त स्थान 2 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

(a) किस्में

(b) पेड़ों

(c) लाभ

(d) बातें

3.रिक्त स्थान 3 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

(३) नुकसानदेह

(b) लाभदायक

(c) अग्निकारक

(d) विकारक

4. रिक्त स्थान 4 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

(a) मनोरंजन

(b) इच्छा

(c) खाना

(d) सेवन

5. रिक्त स्थान 5 की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

(a) जीवन

(b) साधन

(c) प्रकृति

(d) प्राप्ति

गद्यांश 3- उत्तरमाला
1.(d)2.(a)3.(b)4.(d)5.(b)

सड़कें (1)__________ है। गंदा पानी गली-गली में (2)__________ |  बराबर (3)_________ दी जा रही है कि शहर को (4)_________ रखें। फटी खुली चीजें मत खाओ। पर (5)__________ सुनता है?

1. रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द है।

(a) सुधरे

(b) साफ

(c) गंदी

(d) चौड़ा

2. रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द है।

(a) बह रही है

(b) गिर रहे हैं

(c) मच गयी है

(d) फैल रहा है

3. रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द है।

(a) चेतावनी

(b) खबर

(c) सतर्क

(d) औषधि

4.रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द है।

(a) मैला

(b) गंदगी

(c) कूड़ा

(d) साफ-सुथरा

5.रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द है।

(a) किसने

(b) यह

(c) वह

(d) कौन

गद्यांश 4-उत्तरमाला
1.(c)2.(d)3.(a)4.(d)5.(d)

SSC GD Study Material PDF Download

पर्यायवाची शब्द      विलोम शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्दमुहावरे एवं लोकोक्तियाँ      
शुद्ध-अशुद्धअनेकार्थक शब्द एवं शब्द युग्म
वाक्य रचनाSSC GD Previous Year Question Papers, Download PDF
Scroll to Top