रिक्त स्थानों की पूर्ति SSC GD हिंदी व्याकरण
रिक्त स्थानों की पूर्ति SSC GD : विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ प्रश्न रिक्त स्थानों की पूर्ति से संबंधित आते हैं। इन प्रश्नों में वाक्य या अनुच्छेद में रिक्त स्थान होता है, उसकी पूर्ति के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं जिनमें एक विकल्प सही होता है। यदि सही विकल्प रिक्त स्थान पर रख दिया जाए तो वह वाक्य सार्थक बन जाता है। रिक्त स्थानों की पूर्ति के उपर हर परीक्षा मै प्रश्न पुछे जाते है| इस लेख में हम रिक्त स्थानों की पूर्ति के उपर पिछले वर्षो मै पुचे गये प्रश्न और उनके उत्तर देखेंगे|
NOTE: SSC GD हिंदी संपूर्ण व्याकरण के लिए अपने Study Katta Official Website का पालन करे www.estudykatta.com
SSC GD 2025 Free Marathi Batch
SSC GD रिक्त स्थानों से संबंधित विगत वर्षों में पूछे गये प्रश्नों
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
1. दिए गए शब्दों में से उचित शब्द से वाक्य पूर्ण करें-
वैद्य जी _________ देखकर इलाज करते हैं।
(a) नारी
(b) नाड़ी
(c) नीर
(d) नीड
2. ‘अनुसंधान ____________’|
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त वाक्यांश का चयन विकल्पों में से कीजिए।
(a) द्वारा खोज का अर्थ होता है।
(b) खोज का अनर्थ होता है।
(c) का अर्थ खोज होता है।
(d) की अर्थ में खोज होता है।
3. रिक्त स्थान की पूर्ति उचित कारक चिन्ह से करें-
श्याम भीरा _______ खिलौने लाया।
(a) ने
(c) मे
(b) का
(d) के लिए
4. रितेश को जब कक्षा में प्रथम आने का समाचार मिला, तो उसकी_________ खिल गई।
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
(a) बांछे
(b) आँखे
(c) चेहरा
(d) मुस्कान
5. ‘लालकिला भारत की_______ इमरात है।‘
वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति शुद्ध शब्द द्वारा कीजिए।
(a) ऐतिहासिक
(b) इतिहासिक
(c) एतिहासिक
(d) इतिहाषिक
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
6. ‘रौनक को चोट लगने पर_______ उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।‘
वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति शुद्ध शब्द के द्वारा कीजिए।
(a) तत्कलिक
(b) तत्कालिक
(c) तत्कलीन
(d) तात्कालिक
7. ‘व्यायामशाला___________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान पर आने वाले उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
(a) वह स्थान है, जहाँ बैठकर चर्चा होती है।
(b) वह स्थान है, जहाँ व्यायाम किया जाता है।
(c) वह स्थान है जहाँ न्याय किया जाता है।
(d) वह स्थान है जहां हवन किया जाता है।
8. ‘साहित्यानुरानी___________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) से तात्पर्य है साहित्य प्रेमी
(b) से साहित्य प्रेमी तात्पर्य है
(c) का प्रेमी तात्पर्य साहित्य है
(d) का तात्पर्य प्रेमी साहित्य है
9. ‘ग्रामवास_________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) से अभिप्राय होता है ग्राम के लिए वास करना
(b) से अभिप्राय होता है ग्राम द्वारा वास करना
(c) से अभिप्राय होता है ग्राम से वास करना
(d) से अभिप्राय होता है ग्राम में वास करना
10. दिए गए शब्दों में से उचित शब्द से वाक्य पूर्ण करें-
महानगरों में कई जगह कूड़े के _________ दिखाई देते हैं।
(a) अबंरसारी
(b) अंबार
(c) अंबर
(d) अंबारी
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
11. निर्धन बालिका भूख से ________ थी।
उपर्युक्त वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द के चयन द्वारा कीजिए।
(a) हकलान
(b) आतुर
(c) आकुल
(d) व्याकुल
12. एक दिन के उपवास के बाद मोहन के पेट में ________ कूदने लगे।
उक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
(a) बिल्ली
(b) चूहे
(c) कुत्ते
(d) मेंढक
13. ‘शहर का आधा भाग________चुका है’। इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त वाक्य – खंड द्वारा कीजिए।
(a) जल में निमग्न हो
(b) जल से मग्न हो
(c) जलमग्न हो
(d) पानी में तैर रहा हो
14. निम्न शब्दों में से उचित शब्द का प्रयोग करके दिए गए वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। आपको क्या पता कि उसने मेरे साथ क्या _______ की?
(a) खूबी
(b) कठिनाई
(c) भलाई
(d) विशेषता
15. ‘लोग उपदेशक का अनुसरण करने में प्रसन्नता का________ करेंगे|
रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त शब्द द्वारा कीजिए।
(a) उपवास
(b) अनुभव
(c) महसूस
(d) प्रतिफलन
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
16. सुंदर का बेटा मोहन तो गुदड़ी का ________ है|
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
(a) माल
(b) धागा
(c) लाल
(d) कपड़ा
17. “उसके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के कारण वह समाज में_________ है।“
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान पर निम्न में से किस शब्द का प्रयोग उपयुक्त होगा?
(a) गुमनाम
(b) विख्यात
(c) बदनाम
(d) कुख्यात
18. ‘यज्ञशाला__________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) वह स्थान है, जहाँ न्याय किया जाता है।
(b) वह स्थान है, जहाँ हवन किया जाता है।
(c) वह स्थान है, जहाँ बैठकर चर्चा होती है।
(d) यह स्थान है, जहाँ व्यायाम होता है।
19.’कुलश्रेष्ठ__________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) का अर्थ होता है कुल में वृद्ध
(b) का अर्थ होता है कुल में बडा
(c) का अर्थ होता है कुल में श्रेष्ठ
(d) का अर्थ होता है गुल में छोटा
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
20. ‘रागिनी ने जब वीणा बजाना शुरू किया तो उसके स्वर से सारा वातावरण____________ हो गया|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति निम्न में से सही शब्द चुनकर कीजिए।
(a) झनकृत
(b) झनक्रत
(c) झंकृत
(d) झंक्रत
21. ‘बाढ के कारण जान-माल की भारी_________ हो चुकी थी।‘
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त शब्द द्वारा कीजिए।
(a) तबाही
(b) विनाशलीला
(c) रंजिश
(d) उगाही
22. विकल्पों में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर निम्न वाक्य पूर्ण करें।
हमें________ का निरादर नहीं करना चाहिए।
(a) अन्
(b) अन्य
(c) अन
(d) अन्न
23. विकल्पों में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द से निम्न वाक्य पूर्ण करें।
हमें अपने___________ की स्वंय देखभाल करनी चाहिए।
(a) सामान्य
(b) सामान
(c) समान
(d) सारांश
24. ‘प्रकृति कुपित होकर अपना________ रूप दिखाती है|’
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
(a) कलयाणकारी
(b) अहितकारी
(c) निर्माणकारी
(d) विनाशकारी
25. ‘कैंसर रोग बढ़ा_________ है।‘
इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति शुद्ध शब्द द्वारा कीजिए।
(c) दुसाधय
(b) दुरसाध्य
(c) दुसाध्य
(d) दुःसाध्य
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
26. ‘पीतांबर__________ है।‘
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) का अर्थ है– पीले रंग का वस्त्र
(b) का अर्थ है- पीले रंग का व्यक्ति
(c) का अर्थ है- पीले रंग का रथ
(d) का अर्थ है- पीले रंग का आकाश
27. ‘सूर्योदय__________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) का अर्थ सूर्य का प्रकाश होता है।
(b) का अर्थ सूर्य की गर्मी से होता है।
(c) का अर्थ सूर्य का उदय होना होता है।
(d) का अर्थ सूर्य का छिपाना होता है।
28.’ नकटा____________|’
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
(a) का अर्थ होता है जिसका अंगुठा छोटा हो
(b) का अर्थ होता है जिसका नाम न हो
(c) का अर्थ होता है जिसका कद छोटा हो
(d) का अर्थ है जिसकी नाक कटी हो
29. रिका स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
सशस्त्र प्रहरी__________ की रक्षा कर रहे हैं।
(a) कोश
(c) कोस
(b) कुल
(d) कोष
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
30. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
भाषा में अभिव्यक्त विचार लिपि की___________ से सुरक्षित रहते हैं।
(a) सहायता
(b) कृपा
(c) दया
(d) प्रेरणा
31. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
दुकान से दो किलो मिठाई_________ लो|
(a) माँग
(b) भर
(c) खरीद
(d) प्राप्त
32. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
विषयों मे__________ होने से सर्वनाश होता है।
(a) प्रेम
(b) आसक्ति
(c) स्नेह
(d) अनुराग
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
33. नीचे दिये गये वाक्य में रिक्त स्थान भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
खिड़की के बाहर बारिश का_________ संगीत बज रहा था।
(a) रीमझीम
(b) रिमझिम
(c) झिमझिम
(d) झिमझीम
34. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
उसके पास _________ पन है।
(a) प्राप्त
(b) उपयुक्त
(c) अतल
(d) पर्याप्त
35. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
इस लड़की को वाद्य संगीत से _________है|
(a) स्नेह
(b) आकर्षण
(c) अनुराग
(d) आसक्ति
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
36. साहित्य और जीवन का _______ संबंध है।
(a) अभिन्न
(b) घोर
(c) पृथक
(d) घनघोर
37. रोहन को ________ है कि मोहन इतना काम कर सकेगा।
(a) डर
(b) शंका
(c) आशंका
(d) भय
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द द्वारा कीजिए।
38. 15 अगस्त को एक_________ पर्व के रूप में मनाया जाता है।
(a) सांस्कृतिक
(b) राष्ट्रीय
(c) राजनीतिक
(d) सामाजिक
39. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें।
विद्यार्थियों को__________ का महत्व समझना चाहिए।
(a) शांती
(b) शांति
(c) दुःख
(d) सुख
40. गंगा में प्रदूषण की__________ चिंताजनक है।
(a) घुलनशीलता
(b) विद्यमानता
(c) मिलावट
(d) उपस्थिति