प्रतिस्थापन SSC GD Hindi Notes 2025, Download PDF

प्रतिस्थापन SSC GD हिंदी व्याकरण

प्रतिस्थापन : वाक्यांश का प्रतिस्थापन अध्याय में कुछ अंश बोल्ड कर दिया है, जिसमे कुछ न कुछ त्रुटि विद्यमान होती है| उस त्रुटि के स्थान पर दिये गये विकल्पो में से सही विकल्प का चुनाव करना ही प्रतिस्थापन काहलता है| प्रतिस्थापन का मूलत: भाव वर्तनी, शब्द तथा वाक्य के तार्किक क्रम को दर्शता होता है| वाक्यांश का प्रतिस्थापन अध्याय को ठीक से समझने के लीये आगे दिये गये लेख का उपयोग करे| वाक्यांश का प्रतिस्थापन विषय पर SSC GD के विगत वर्षो मै कई बार प्रश्न पुछे गये है|

वाक्यांश का प्रतिस्थापन विषय पर SSC GD के परीक्षानुरूप विगत वर्षों के प्रश्नों का संकलन

1. ऐसे साहित्य के रचयिता अधिक मात्रा में व्याप्त हैं।

वाक्य के रेखांकित भाग को उचित विकल्प चुनकर प्रतिस्थापित करें।

(a) अधिक मात्रा में विद्यमान

(b) अधिक संख्या में व्याप्त

(c) अधिक संख्या में विद्यमान

(d) बहुत मात्रा में विद्यमान

प्रतिस्थापन

2. निम्न वाक्य में बोल्ड अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त शब्द का चयन विकल्पों में से कीजिए।

इंदिरा गांधी भारत की राजनेता थीं।

(a) अभिनेत्री

(b) राजनेत्री

(c) अभिनेता

(d) राजकुमारी

3.निम्नलिखित वाक्य में बोल्ड अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प निम्न में से कौन-सा होगा?

शत्रु मैदान से दौड़ खड़ा हुआ।

(a) उठ

(b) भाग

(c) निकल

(d) रवाना

4. साधु ने चूहे पर दया करा और उसे बिल्ली बना दिया।

(a) साधु ने चूहे पर दया की

(b) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(c) साधु ने चूहा पर दया करी

(d) साधु ने चूहे पर दया करे

5. दिए गए मुहावरे में रेखांकित अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा होगा?

अंधों में काना रानी।

(a) नौकर

(b) राजा

(c) महाराजा

(d) दोस्त

6. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने हेतु सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करे।

अपना दोष दूसरों के सिर पर क्यों जड़ते हो?

(a) फोड़ते हो

(b) करते हो

(c) जोड़ते हो

(d) मढ़ते हो

7. दूर रहने वाले लोगों से हम अपनी बात दूरभाष यंत्र में कर सकते हैं।

(a) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(b) दूरभाष यंत्र द्वारा कर सकते हैं।

(c) दूरभाषा यंत्र में कर सकती हैं।

(d) दूरभाषा यंत्र पर कर सकते हैं।

8. दिए गए वाक्य में रेखांकित खण्ड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसमें प्रतिस्थापन करने की आवश्यकता नहीं है; तो विकल्प में किसी प्रकार की आवश्यकता नहीं है; का चयन करें।

‘उसका भाई सेक्रेटरी लगा हुआ है।

(a) सेक्रेटरी लगता है।

(b) सेक्रेटरी है।

(c) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(d) सेक्रेटरी लगा है।

9. मिठाईयाँ लेकर विजय बाबू घर चला गया।

(a) घर चले गये

(b) घर चली गयी

(c) घर चले गए

(d) घर गए चले

10. तुम्हारे गुरु तुमकी प्रार्थना स्वीकार कर सकते हैं।

(a) तुम से प्रार्थना

(b) तुम्हारी प्रार्थना

(c) तुझे प्रार्थना

(d) तुम प्रार्थना

वाक्यांश का प्रतिस्थापन विषय पर SSC GD के परीक्षानुरूप विगत वर्षों के प्रश्नों का संकलन

11. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित खंड के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए ।

मैं बुढ़ापे की और बढ़ रहा हूँ।

(a) जगह

(b) साथ

(c) ओर

(d) तथा

12. दिए गए मुहावरे में रेखांकित अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा होगा?

‘छठी का मिठाई याद आना।

(a) दूध

(c) पकवान

(b) नमक

(d) चीनी

13. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित खंड के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिाए।

लड़के ने पत्र लिखी।

(a) लिखता

(b) लिखाई

(c) लिखा

(d) लिख

14. दिए गए वाक्य के रेखांकित शब्द को उचित विकल्प से परिवर्तित करें।

महासागर पर पुल बन जाने पर रावण को आश्चर्य हुआ।

(a) हर्ष

(b) विस्मय

(c) भ्रम

(d) संकोच

15. वे जन्मपर्यंत ब्रह्मचारी रहे।

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद के स्थान पर निम्न में से कौन-सा शब्द आ सकता है?

(a) जीवन आरंभ होने के बाद

(b) जीवन के बाद

(c) आजन्म

(d) पुनर्जन्म

16. मेरा यह सुझाव तुम्हारे हित का है।

(a) तुम्हारे हित की

(b) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(c) तुम्हारे हित के लिए है।

(d) तुम्हारे हित को

17. सूर्य प्रतिदिन पूर्व में उग रहा है।

(a) उगलता है

(b) जगता है

(c) उगता है

(d) ढलता है

18. वह प्रतिदिनों ऐसा ही करता आया है।

(a) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(b) वह प्रतिदीन

(c) वे प्रतिदिनों

(d) वह प्रतिदिन

19. निम्न वाक्य में अनुपयुक्त शब्द प्रयोग सम्बन्धी अशुद्धि दूर करने के लिए, रेखांकित भाग को उचित विकल्प चुनकर प्रतिस्थापित करें-

‘हिन्दी साहित्य में आचार्य रामचंद्र शुक्ल एक बड़े व्याख्याता माने जाते हैं।’

(a) एक अच्छे वर्चक

(b) एक उत्कृष्ट विश्लेषक

(c) एक बड़े साहित्यक

(d) बड़े अच्छे वक्ता

20. निम्नलिखित वाक्य के रेखांकित अंश के स्थान पर विकल्पों में सबसे उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए।

शोक है कि मैं आपके पत्र का उत्तर नहीं दे सका।

(a) खेद

(b) खुशी

(c) कष्ट

(d) पता

वाक्यांश का प्रतिस्थापन विषय पर SSC GD के परीक्षानुरूप विगत वर्षों के प्रश्नों का संकलन

21. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित खंड के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए । आज से यह नियम चालू है।

(a) आगे

(b) लागू

(c) ऊपर

(d) पीछे

22. दिए गए मुहावरे में रेखांकित अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा होगा?

गज भर की मकान होना।

(a) दुकान

(b) जुबान

(c) पहचान

(d) दीवार

23. ‘ऊंट के मुंह में पान भरना।

रेखांकित वाक्यांश के स्थान पर शुद्ध वाक्यांश होगा-

(a) नमक देना

(b) धनिया देना

(c) पानी भरना

(d) जीरा देना

24. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित खंड के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए-

टब पानी से ठूसमठूस भरा है।

(a) ठसाठस

(b) चकाचक

(c) लबालब

(d) फुलमफुल

25.युद्ध की इच्छा रखने वाला युवराज कहलाता है।

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद के स्थान पर आने वाले सही शब्द का चयन विकल्पों में से कीजिए।

(a) राजनीतिज्ञ

(b) यायावर

(c) यशस्वी

(d) युयुत्सु

26. किसी की टोपी घर पर छूट गयी और किसी की चश्मा गिर गयी।

(a) किसी का चश्मा गिर गया

(b) किसी के चश्मे गिर गया

(c) किसी की चश्मा गिर गई

(d) किस का चश्मा गिर गए

27. मुम्बई जैसे शहर में अच्छा मकान मिलने बहुत मुश्किल है।

(a) अच्छी मकाने मिलना

(b) अच्छी मकान मिलन

(c) अच्छा मकान मिलना

(d) अच्छे मकानों मिलना

28. मोहन को काटकर सेब खिलाओ।

(a) मोहन को सेब काटकर

(b) काटकर सेब को मोहन

(c) सेबों मोहन को काटकर

(d) मोहन से काटकर सेब

29. जीवन के इस पड़ाव पर आकर उस के व्यवहार में ठहराव आ गई है।

(a) गया

(c) आए गए

(b) कर गया

(d) आ गए

30. रात होने के कारण जहाँ रुके हैं यहाँ पर डेरा डाल लेते हैं।

(a) कहीं पर डेरा डाल लेता है

(b) कहीं पर डेरा डाल लेते हैं

(c) जहा पर डेरा डाल लेते है।

(d) वहीं पर डेरा डाल लेते हैं।

SSC GD Study Material PDF Download

पर्यायवाची शब्द      विलोम शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्दमुहावरे एवं लोकोक्तियाँ      
शुद्ध-अशुद्धप्रतिस्थापन
SSC GD English Previous Year Questions With AnswersSSC GD Previous Year Question Papers, Download PDF
Scroll to Top