मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ SSC GD Hindi Notes 2025, Download PDF

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ SSC GD Hindi Grammar

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ SSC GD: मुहावरा एक ऐसा वाक्यांश है, जो रचना में अपना विशेष अर्थ प्रकट करता हैI रचना में भावगत सौन्दर्य की दृष्टि से मुहावरों का विशेष महत्त्व है। ‘मुहवरा’ शब्द अरबी भाषा से लिया गया हैI हिन्दी भाषा मै मुहवरो का प्रयोग भाषा सुंदर और प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लीये किया जाता है ये वाक्यांश होता हैI इनके मूल रूप में कभी परिवर्तन नहीं होता अर्थात् इनमें से किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ह क्रिया पद में काल, पुरुष, वचन आदि के अनुसार परिवर्तन अवश्य होता है।

मुहावरा अपूर्ण वाक्य होता है। वाक्य प्रयोग करते समय यह वाक्य का अभिन्न अंग बन जाता है। मुहावरे के प्रयोग से वाक्य में व्यंग्यार्थ उत्पन्न होता है। इन का प्रयोग करते समय शाब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ लिया जाता हैI

मुहावरे

SSC GD के महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका अर्थ

नीचे दिये गये मुहावरे और उनके अर्थो का ध्यान से पठन करे | इस लेख मै 90 + मुहावरे दिये गये है|

मुहावरे और उनका अर्थ
1. अंगूठादिखाना- इनकार करना
2. अंधेकीलकड़ी- एकमात्र सहारा
3. अंधेकेआगेरोना- व्यर्थ प्रयत्न करना
4. अंधेकेहाथबटेरलगना- अनायास ही मिलना
5. अक्लकेपीछेलट्ठलिएफिरना- मूर्खतापूर्ण कार्य करना
6. अक्लकाअंधा/अवलकादुश्मन- महामूर्ख होना
7. अपनेमुँहमियाँमिट्ठूबनना- आत्मप्रशंसा करना
8. आँखमूँदना- मर जाना /अनदेखी करना
9. आँखोंमेंधूलझोंकना- धोखा देना
10. आकाशपातालएककरना- कठिन परिश्रम करना
11. अडियलटट्टू- रुक-रुक कर काम करने वाला
12. उँगलीपरनवाना- यश में रखना
13. उड़तीचिड़ियापहचानना– दूरदर्शी होना
14. ऊपोकानलेनानमाधोकादेना- किसी से किसी प्रकार का संबंध न रखना।
15. एकडेलेसेदोशिकार- एक कार्य से दो उद्देश्यों की पूर्ति करना।
16. औंधेमुंहगिरना- पराजित होना
17. ओलेपड़ना- विपत्ति आना।
18. औकातपहचानना- यह जानना कि किस में कितनी ताकत है।
19. कलेजे पर पत्थर रखना- धैर्य धारण करना
20. कूपमण्डूकहोना- सीमित ज्ञान

SSC GD के महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका अर्थ

मुहावरे और उनका अर्थ
21. काँटों पर लेटना- बेचैन होना
22. काँटादूरहोना- बाधा दूर होना
29. कमरकसना- तैयार होना
24. कदमउखड़ना- भाग खड़े होना
25. कालिख पोतना- बदनामी करना
26. कंगालीमेंआटागीलाहोना- अभाव मे और भी अभाव होना
27. गागरमेंसागरभरना- थोड़े में बहुत कुछ कहना
28. चींटीकेपरनिकलना- मरने के दिन निकट आना
29. चोलीदामनकासाथ- अत्यन्त निकटता
30. चैनकीबंशीबजाना- भौज करना
31. चिरागतलेअंधेरा- अपना दोष स्वयं दिखाई नहीं देता
32. चोरकीदादीमेंतिनका- अपराधी सदैव सशंक रहता है
33. चेहरेपरहवाइयाँउड़ना– आश्चर्य होना
34. घाटघाटकापानीपीना- बहुत अनुभव प्राप्त करना
35. टूटपड़ना- आक्रमण करना
36. टेढ़ीखीर- कठिन काम या बात
37. उन-उन-गोपाल– पैसा पास न होना
38. तेलीकाबैल- हर समय काम में लगे रहना
39. दाहिनाहाथ- बहुत बढ़ा सहायक होना
40. जूतियों में दाल बाँटना- अनबन होना

SSC GD के महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका अर्थ

41. धूप में बाल सफेद होना- अनुभवहीन होना
42. नाकमेंनकेलडालना- वश में करना
43. नाकोंचनेचबाना- बहुत तंग करना
44. पाँचफूंक-फूंककररखना- सतर्कता से कार्य करना
45. फटपड़ना- एक दम गुस्से में हो जाना
46. बखियाउपेड़ना- भेद खोलना
47. बीएहाथकाखेल- अति सरल काम
48. भैंसआगेबीनबजाना- उपदेश देना बेसमझ आदमी को
49. भगीरथप्रयत्नकरना- कठोर परिश्रम
50. मुँहकीखाना- हार जाना / अपमानित होना
51. मुँहपकड़ना- बोलने न देना
52. मुट्टीगरमकरना- रिश्वत देना
53. मिट्टीकामाधो- मूर्ख
54. लंगोटीमेंफागखेलना- दरिद्रता में आनन्द मनाना
55. लोहेकेचनेचबाना- कठिनाइयों का सामना करना
56. लालपीलाहोना- गुस्से में होना
57. श्रीगणेशकरना- कार्य आरम्भ करना
58. सौंपछछूंदरकीगतिहोना- असमंजस की दशा में होना
59. सब्जबागदिखाना- लालच देकर बहकाना
60. हाथ-पाँव फूल जाना- डर से घबरा जाना

SSC GD के महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका अर्थ

और उनका अर्थ
61. अंगूठा चूमना- खुशामद करना, चापलूसी करना
62. अंगूठादिखाना- इंकार करना
63. आँसूपीजाना- दुःख को छिपा लेना
64. आँखेचारहोना- देखा-देखी होना या प्रेग होना
65. आँखेथकना- प्रतीक्षा में निराश होना
66. आँखदिखाना- क्रोध प्रकट करना
67. आँखोंकापानीढलजाना- लज्जारहित हो जाना
68. आँखोंमेंचर्बीछाना- घमण्डी होना
69. आठ-आठआँसूरोना- विलाप करना
70. आगमेंकूदपड़ना- खतरा मोल लेना
71. अंडेकाशहजादा- अनुभवहीन
72. अपनीडफलीआपबजाना- अपने मन की करना
73. आनरखना- मान रखना
74. आगउगलना- क्रोध प्रकट करना
75. आगमेंघीडालना- झगड़ा बढ़ाना, क्रोध भड़काना
76. आगपानीकाबैर- सहज बैर
77. उल्लूसीधाकरना- अपना स्वार्थ साधना
78. ऐड़ीचोटीकापसीनाएककरना- खूब परिश्रम करना
79. कलमतोड़ना- खूब लिखना, अनुपम रचना करना
80. काँटों में घसीटना- संकट में डालना

SSC GD के महत्वपूर्ण मुहावरे और उनका अर्थ

मुहावरे और उनका अर्थ
81. करवटे बदलना- बेचैन रहना
82. कालाअक्षरभैंसबराबर- अनपढ़, निरा मूर्ख
83. नीमहकीमखतरा-ए-जान– अनुभवहीन व्यक्ति के हाथों काम बिगड़ सकता है।
84. कोल्हूकाबैल- खूब परिश्रमी
85. कटेपरनमकछिड़कना- विपत्ति के समय और दुःख देना
86. किसखेतकीमूली- अधिकार हीन, शक्तिहीन
87. खटाईमेंपड़ना- झमेले में पड़ा रहना
88. खरी-खोटीसुनाना- भला-बुरा कहना
89. खून का प्यासा- जान से मारने पर उतारू
90. गुड़गोबरकरना- बनाया काम बिगाड़ना
91. गीदड़भभकी- मन में डरते हुए भी ऊपर से दिखावटी क्रोध करना
92. जी टुटना- दिल टुटना
93. गढ़ेगुर्देउखाड़ना- दबी हुई बात फिर से उभारना
94. गूलरकाकीड़ा- सीमित दायरे में भटकना
95. गुदड़ी का लाल- गरीब के घर गुणवान का होना
96. पोड़ेबेचकरसोना- बेफिक्र होकर सोना
97. चारदिनकीचाँदनी- क्षणिक सुख
98. चाँद पर थूकना- किसी पुरुष पर कलंक लगाना
99. चुल्लूभरपानीमेंखूबमरना- अत्यन्त लज्जित होना
100. चकमा देना- धोखा देना

SSC GD Study Material PDF Download

पर्यायवाची शब्द      विलोम शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्दगद्यांश
शुद्ध-अशुद्धअनेकार्थक शब्द एवं शब्द युग्म
SSC GD English Previous Year Questions With AnswersSSC GD Previous Year Question Papers, Download PDF
Scroll to Top