वाक्यांश के लिए एक शब्द SSC GD Hindi Notes 2025, Download PDF

वाक्यांश के लिए एक शब्द SSC GD: कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक विचारों या शब्द समूह को अभिव्यक्त करने वाले शब्द इस श्रेणी में आते हैं। जब अनेक शब्दों के स्थान पर केवल एक शब्द का प्रयोग किया जाता है तो उसे वाक्यांश के लिए एक शब्द कहा जाता है।

वाक्यांश को संक्षेप में सामासिक पद का भी रूप दिया जाता है। कुछ ऐसे लाक्षणिक पद या शब्द भी हैं जो अपने में पूरे एक वाक्यांश का अर्थ रखते हैं।

वाक्यांश के लिए एक शब्द SSC GD

वाक्यांश के लिए एक शब्द

वाक्यांश के लिए एक शब्द के उदाहरण

वाक्यांशवाक्यांश के लिए एक शब्द
अंक (गोद) में सोने वालाअंकशायी
जो अंडे से जन्म लेता हैअंडज
मन में अपने आप उत्पन्न होने वाली प्रेरणाअतः प्रेरणा
गुरु के साथ या समीप रहने वाला छात्रअंतेवासी
किसी पद्य के अंतिम अक्षर से नया पद्य आरंभ करने का खेलअन्त्याक्षरी
जो कहा न जा सकेअकथनीय
जिसके पास कुछ भी न होअकिंचन
जिसकी गहराई या थाह का पता न लग सकेअगाध/अथाह
जिसका कभी जन्म न होअजन्मा
जो न जाना गया होअज्ञात
जो दिखायी न देता होअदृश्य
पर्वत के ऊपर की समतल भूमिअधित्यका
जिसका कोई नाथ / मालिक न होअनाथ
जिसकी उपमा न की जा सकेअनुपम
जो नया न होअनूतन
जो पढ़ा न जा सकेअपठनीय
सामान्य या व्यापक नियम के विरूद्ध बातअपवाद
जो पहले न हो रहा हो या न हुआ हो।अभूतपूर्व
स्त्री जो अभिनय करती होअभिनेत्री
जो किसी पर अभियोग लगाएअभियोगी
जो भेदा या तोड़ा न जा सकेअभेद्य
जिसने मृत्यु को जीत लिया होमृत्युंजय
असाधारण मेघा बुद्धि वालामेधावी
राजगद्दी का उत्तराधिकारी / सबसे बड़ा राजकुमारयुवराज
पुलिस या सेना में नया भर्ती जवानरंगरूट
राज्य द्वारा आधिकारिक रूप से प्रकाशित होने वाला पत्रराजपत्र
रोष से भरा हुआरुष्ट
बच्चों को थपकी देते हुए सुलाने का गीत:लोरी
वह स्त्री या मादा पशु जो संतान उत्पन्न करने में असफल होवंध्या
जिसे जीत लिया गया होविजित
कानून का रूप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदाविधेयक
भले-बुरे की पहचान करने का ज्ञानविवेक
पर-स्त्री से अनुचित संबंध रखने वालाव्यभिचारी
वह जो शक्ति या देवी की उपासना करता हैशाक्त
मुर्दे या शव जलाने का स्थानश्मशान
दो धाराओं या नदियों के मिलन का स्थानसंगम
मनुष्यों का किसी विशेष विषय पर विचार के लिए मिलनसम्मेलन
जो अक्षर पढ़ना-लिखना जानता होसाक्षर
मांस से युक्तसामिष
जिसका गला या गले का स्वर अच्छा होसुकंठ
जो स्मरण रखे जाने योग्य होस्मरणीय
जो सब काम अपने भरोसे करता हो.स्वावलंबी
दूसरों को जाने से मार डालने वालाहत्यारा
सेना का वह भाग जो सबसे आगे रहता हैहरावल
जो हाथ से लिखा गया होहस्तलिखित
मला या हित चाहने वालाहितैषी
जिसे देख-सुनकर हृदय फटता होहृदयविदारक
हाथी की पीठ पर रखी जाने वाली चौकी हौदाहौदा
यह सिद्धान्त कि मनुष्य को सदा किन्हीं आदशों का पालन करते रहना। चाहिएआदर्शवाद
दैव अथवा प्रकृति द्वारा होने वाला (दुख)आधिदैविक
आत्मा और ईश्वर से संबंध रखने चालाआध्यात्मिक
एक देश द्वारा दूसरे देशों से वस्तुओं का मँगाया जानाआयात
आयोजन करने वाला व्यक्तिआयोजक
जो आलोचना के योग्य होआलोच्य
किसी अवधि से संबंध रखने वालाआवधिक
वह क्लर्क जो आशुलिपि (शार्ट हैंड) जानता हैआशुलिपिक
जिसे विश्वास या दिलासा दिया गया होआश्वस्त
देश में विदेश से माल आने की क्रियाआयात
बालक से वृद्ध तकआबालवृद्ध
इंद्रियों को वश में रखने वालाइंद्रियजित
जो इंद्रियों की पहुँच से बाहर होइंद्रियातीत
इतिहास का जानकारइतिहासज्ञ
जिसकी ईप्सा या इच्छा की गई हो।ईप्सित
नीचे की ओर आना या जानाउतरना
ऊपर की ओर उछाला या फेंका हुआउत्क्षिप्त
जिस पर किसी काम का उत्तरदायित्व हीउत्तरदायी
सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता है।उदयाचल
जो ऊपर कहा गया होउपर्युक्त
जिसका उल्लेख करना आवश्यक होउल्लेखनीय
सूर्योदय से पहले का समयउषाकाल
ऊपर की ओर जाने वालाऊर्ध्वगामी
किसी एक पक्ष से संबंध रखने वालाएक पक्षीय
किसी वस्तु के क्रय-विक्रय का अकेला अधिकारएकाधिकार
इंद्रियों से संबंधितऐडिक
इस लोक से संबंध रखने वालाऐहलौकिक
जिसका संबंध उपनिवेश या उपनिवेशों से हैऔपनिवेशिक
जिसका संबंध उपन्यास से होऔपन्यासिक
जो कभी मरे नहींअमर
जिसे मारना उचित न होअवष्य
जो विधि या कानून के विरुद्ध होअवैध
चंद्रमास के किसी पक्ष की आठवीं तिथिअष्टमी
जिस (रोग) का ठीक होना कठिन हो।असाध्य
आँतों में होने वालाआंत्रिक
आकाश को चूमने वाला अग्नि से संबंधित या आग कागगनचुम्बी आग्नेय
अतिथि की सेवा करने वालाआतिथेयी
दूसरों के सुख के लिए अपने सुखों का त्यागआत्मोत्सर्ग
किसी वस्तु को आधुनिक रूप देने की क्रियाआधुनिकीकरण
किसी चीज या बात की इच्छा रखने वालाइच्छुक
जो दूसरों की उन्नति देखकर जलता होईर्ष्यालु
ऊपर आने वाला श्वासउच्छ्वास
वह वस्तु जिसका उत्पादन हुआ होउत्पाद
पर्वत के पास की भूमिउपत्यका
जो उपजाऊ भूमि होउर्वरा
सूर्योदय से पहले का समयउषाकाल
जिस भूमि में कुछ उत्पन्न न होता हो।ऊसर
चंद्रमास के किसी पक्ष की ग्यारहवीं तिथिएकादशी
जिसका चित्त एकाग्रित होएकाग्रचित
इतिहास से संबंधितऐतिहासिक
ऊपरी दिखावे के रूप में होने वालाऔपचारिक
अपनी विवाहिता पत्नी से उत्पन्न (पुत्र)औरस
कान का नीचे लटकता हुआ कोमल भागकर्णपाली
तांत्रिक जो अपने हाथ में कपाल (खोपड़ी) लिये रहते हैंकापालिक
जिस लड़की का विवाह न हुआ होकुमारी
जो अच्छे या ऊँचे कुल में उत्पन्न हुआ होकुलीन
किये हुए उपकार को मानने वालाकृतज्ञ
राजभवन के अंदर महिलाओं का निवासअतःपुर
जो किसी वस्तु के अंदर दृढतापूर्वक स्थित हैअंतर्निविष्ट
जिसमें कुछ करने की क्षमता न होअक्षम
जो खाने योग्य न होअखाद्य
जिसके अंदर या पास न पहुँचा जा सकेअगम्य
जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न होअगोचर
जिसका जन्म पहले हुआ होअग्रज
जो सबसे आगे रहता हो।अग्रणी
जो चिंतन करने योग्य न होअचिन्त्य
जिसका कोई शत्रु पैदा ही न हुआ होअजातशत्रु
जिसे जीता न जा सकेअजेय
जिसके आने की तिथि (ज्ञात) न होअतिथि
कोई बात जो बढ़ा-चढ़ाकर कही गयी होअतिशयोक्ति
जिसकी तुलना न की जा सके।अतुलनीय
जो दण्ड पाने योग्य न होअदंडनीय
वह जो विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य करता हैअध्यापक
जिसका कोई/कहीं अंत न होता होअनंत
जो बात सुनी न गई होअनसुनी
जिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रांत
कनिष्ठा और मध्यमा के बीच की उँगलीअनामिका
वर्षा का अभावअनावृष्टि
जिस पर कोई नियंत्रण न होअनियंत्रित
जिसका या जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ होअनिर्णीत
किसी के पीछे-पीछे चलने वालाअनुगामी/अनुयायी
जिसका जन्म पीछे हुआ होअनुज
किसी और स्थान परअन्यत्र
जिसका मन किसी दूसरी ओर लगा होअन्यमनस्क
दोपहर के बाद का समयअपराह
आवश्यकता से अधिक धन का ग्रहण न करनाअपरिग्रह
जो कहा गया हैकथित
फूल जो अभी खिला न होकली
स्त्री जो कविता रचती हैकवयित्री
जो काम से जी चुराता हैकामचोर
बेलों आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थानकुंज
किसी की कृपा से पूरी तरह संतुष्टकृतार्थ
जिसे क्रय किया गया होक्रीत
कुंती का पुत्रकौंतेय
भूख से व्याकुलक्षुधातुर
कारागार से संबंध रखने वालाकारागारिक
कार्य करने वाला व्यक्तिकार्यकर्ता
वह बात जो जन साधारण में चलती आ रही हैकिवदन्ती
जिसकी अब कीर्ति शेष रह गयी हो।कीर्तिशेष
अपने ही कुल का नाश करने वाला व्यक्तिकुलांगार
जिसकी बुद्धि कुश की नोंक के समान तीखी होकुशाग्रबुद्धि
जो केन्द्र से हटकर दूर जाता होकेन्द्रापसारी
जो केन्द्र की ओर उन्मुख होता होकेन्द्राभिमुख/केन्द्राभिसारी
सुन्दर और बड़े बालों वाली (स्त्री)केशिनी
ठीक अपने क्रम से आया हुआक्रमागत
ऐसा जो अन्दर से खाली होखोखला
गणित शास्त्र का जानकारगणितज्ञ
जो किसी की गद्दी पर (आकर) बैठा होगद्दीनशीन
जिसके पेट में बच्चा होगर्भवती / गर्भिणी
जो कुछ भी बोल न सकेगूँगा
नये बनवाये घर में पहले-पहल होने वाला प्रवेशगृहप्रवेश
गाँव से संबंधितग्रामीण
बहुत-सी घटनाओं का सिलसिलाघटनावली
घृणा किये जाने योग्यपृण्य

SSC GD Study Material PDF Download

पर्यायवाची शब्द      विलोम शब्द
वाक्य शुद्धिमुहावरे एवं लोकोक्तियाँ      
शुद्ध-अशुद्धप्रतिस्थापन
SSC GD English Previous Year Questions With AnswersSSC GD Previous Year Question Papers, Download PDF

FAQs

Q. वाक्यांश के लिए एक शब्द किसे कहते हैं?

Ans:- कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक विचारों या शब्द समूह को अभिव्यक्त करने वाले शब्द जब अनेक शब्दों के स्थान पर केवल एक शब्द का प्रयोग किया जाता है तो उसे वाक्यांश के लिए एक शब्द कहा जाता है।

Q. वाक्यांश के लिए एक शब्द जिसका अंत न हो?

Ans:- “जिसका कोई अंत न हो”वाक्यांश के लिए एक शब्द “अनंत” का प्रयोग किया जाता है।

Q. 12 महीने में एक बार होने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द?

Ans:- “12 महीने में एक बार होने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द “बारहमासा” का प्रयोग किया जाता है।

Q. ‘सबसे आगे रहने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है?

Ans:- “सबसे आगे रहने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द का अर्थ “अग्रणी” होता है

Q. “15 दिन में एक बार होने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द?

Ans:- “15 दिनों में होने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द का अर्थ “पाक्षिक” होता है।

Scroll to Top